अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री सुश्री विनीता इंदवार के झारखंड आगमन

2

जमशेदपुर :जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री सुश्री विनीता इंदवार ,क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रान्त संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, प्रांत मंत्री श्री राजीव रंजन का आगमन जमशेदपुर में हुआ । अभाविप कार्यकर्ताओ ने जमशेदपुर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय मंत्री सुश्री विनीता इंदवार समेत सभी पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ , श्रीमद्भागवत गीता ,अंगवस्त्र व फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।
जमशेदपुर पहुँची ABVP की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री विनीता इंदवार ने कहा कि झारखंड के पुण्य भूमि को नमन मेरा झारखंड मेरा जन्मस्थली एवं कर्मभूमि हैं । खनिज और प्राकृतिक संसाधनों से सम्पन्न ये झारखंड की पवित्र भूमि का विश्व पटल पर नाम हो इस हेतु विद्यार्थी परिषद कार्यरत हैं । झारखंड अभाविप राज्य के युवाओं के हितों में कार्य कर रही हैं। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चाहे कोरोना काल हो या आपातकाल हर परिस्थितियों में देश के साथ खड़ा रहती झारखंड के समस्त युवाओं को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए विद्यार्थी परिषद कार्य कर रही हैं।
ज्ञात हो कि,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर में राष्ट्रीय मंत्री सुश्री बिनीता इंदवार के 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद जमशेदपुर आगमन हुआ था। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉo कमलेश कुमार कमलेन्दु,प्रान्त सह मंत्री बापन घोष,प्रांत सह सोशल मीडिया प्रभारी अखिल सिंह,कोल्हान विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा , विवि संयोजक बीरेंद्र कुमार, जिला संयोजक सागर ओझा,जिला सह संयोजक राजू महतो, अभयसिंह, प्रिंस कुमार,,प्रीतम सिंह, अभिषेक तिवारी,महेश बेरा,रादीप ठाकुर,मिठू कुमार, बिटू ओझा, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब कोरोना का एनकाऊंटर करेंगे- डाॅअजय कुमार

Tue Dec 29 , 2020
जमशेदपुर/नई दिल्लीःजमशेदपुर से अपराध का खात्मा कर पूरे बिहार/झारखंड में एनकाऊंटर स्पेश्लिस्ट के रूप में चर्चित रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.अजय कुमार अब कोरोना के एनकाऊंटर के लिए भी तैयार हैं।वे एक राष्ट्रीय स्तर के चर्चित नेता के साथ-साथ एक डॉक्टर भी हैं।बहुमुखी प्रतिभा के धनी डाॅ.अजय एक […]