पतंजलि सद्भावना दौड़ का सफल आयोजन छोटा बाकी डैम में किया गया जिसमें 136 लोगों ने 5 किलोमीटर दौड़ को सफलतापूर्वक पूरा किया

6

जमशेदपुर: युवा भारत पूर्वी सिंहभूम विभिन्न सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर पतंजलि सद्भावना दौड़ का सफल आयोजन छोटा बाकी डैम में किया गया जिसमें 136 लोगों ने 5 किलोमीटर दौड़ को सफलतापूर्वक पूरा किया। सभी सफल प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक जीवराज सिंह संधू एवम् विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण ओम कुमार, पतंजलि योगपीठ के ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ मनीष डूडिया,खेल इंडिया फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष रेणु तिवारी, युवा संस्था जमशेदपुर के संस्थापक अरविंद तिवारी, युवा संस्था की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती उपस्थित थे। पतंजलि सद्भावना दौड़ की शुरुआत स्थानीय छोटा बाकी गांव के मुखिया जगदीश सिंह ने भारत स्वाभिमान झंडा दिखाकर किया। पतंजलि सद्भावना दौड़ की एक मुख्य खासियत यह रही कि इस दौड़ को 6 वर्ष के प्राणों से लेकर 87 वर्ष के इंद्रपाल वर्मा ने सफलतापूर्वक पूरा किया । मुख्य अतिथि युवराज सिंह संधू ने कहा कि *”सबका स्वास्थ्य सबकी सद्भावना के केंद्रीय भावना से आयोजित इस दौड़ की मुख्य बात रही राष्ट्रवाद। देशभक्ति गीतों की धुन पर दौड़ते युवा भारत के स्वर्णिम भविष्य हैं। स्वस्थ भारत से ही स्वर्णिम भारत का निर्माण होगा।”

कार्यक्रम का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया । पतंजलि सद्भावना दौड़ के सफल आयोजन में जिला खेल संयोजक श्याम कुमार शर्मा, ख्याति प्राप्त खेल प्रशिक्षक सुनील कुमार प्रसाद, खेल इंडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष मधु रॉय, क्रीड़ा भारती के राजीव कुमार, अमितेश सिंह, अजीत सिंह, रुदल प्रसाद यादव, अजय वर्मा, राजकुमार, निरंजन सिंह एवं छोटा बाकी गांव की स्थानीय युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सद्स्यता अभियान और होगी तेज संयोजक मण्डली से होगी जबाब तलब साथ ही जिला सम्मेलन की तिथि तय:- सहिस

Mon Mar 8 , 2021
आज दिनांक 7 मार्च दिन रविवार को दोपहर 1 बजे निर्मल गेस्ट हाउस में आजसु जिला कमिटी की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने जिला में चल रहे सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए जिला के अंतर्गत सभी नगर और प्रखंड में प्रभारियों की घोषणा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर