पटना : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन देने का ऐलान कर दिया। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद तेजस्वी ने साफ कर दिया कि जहां भी ज़रूरत पड़े हम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं। पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए उनके सवालों का जवाब दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पहली कोशिश है कि भाजपा को बंगाल में बढ़ने से रोका जाए। ममता जी को जिताने में हम पूरी ताकत लगाएंगे। भाजपा ने देश के लोगों को ठगने का काम किया है।लालू यादव के निर्णय पर टीएमसी को समर्थन देने का हुआ फैसला: तेजस्वीआरजेडी नेता ने कहा कि ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन देने का फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया है, उन्हीं का निर्णय है कि बंगाल में राजद, टीएमसी का समर्थन करे। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता भाजपा को बंगाल की सत्ता में आने से रोकना है।हम लड़ रहे हैं तो तेजस्वी भाई लड़ रहे हैं: ममता बनर्जीतेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम लड़ रहे हैं तो तेजस्वी भाई लड़ रहे हैं। अगर तेजस्वी लड़ रहे हैं तो हम लड़ रहे हैं। यह संदेश भाजपा को जाना चाहिए। आप जान लीजिए बिहार में आपकी सरकार नहीं टिकेगी। बंगाल में भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला है।पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ नहीं है आरजेडीबिहार में आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों ने मिलकर 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा था। अभी भी ये दल एक साथ महागठबंधन में हैं। पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस और वामदल साथ में चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन यहां आरजेडी ने टीएमसी को समर्थन देने का फैसला लिया है।
Next Post
बढ़ रहे आपराध को लेकर युवा कांग्रेस ने टेल्को थाना पर प्रदर्शन किया
Mon Mar 1 , 2021
जमशेदपुर : आज सोमवार को टेल्को थाना प्रभारी से युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह के नेतृत्व में मिलकर जिलाध्यक्ष संजीव रंजन के आवास पर उनकी माँ के साथ हुई छिनतई के घटना को लेकर थाना प्रभारी अजय कुमार से मिल कर थाना में प्रदर्शन किया।प्रदेश महासचिव […]

You May Like
-
3 years ago
टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 5 नवंबर से