माइनिंग क्षेत्र में चेकनाका पर सीसीटीवी लगाने तथा जांच दल को कैमरायुक्त हेल्मेट उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय
जमशेदपुर :उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रशासनिक निकाय(Administrative body) की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में डीएमएफटी मद से क्रियान्वित विकास योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई जिसमें 90 फीसदी योजनाओं को पूर्ण पाया गया, शेष में कार्य प्रगति पर है जिनमें अधिकांश योजना जनवरी मध्य तक पूर्ण हो जाएंगे। वहीं, कुछ योजना जिनमें स्थल विवाद है उन्हें भी संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया । उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र का मास्टर लिस्ट तैयार कर दो दिनों में समर्पित करें जिसमें ये दर्शाया गया हो कि कितने आंगनबाड़ी केन्द्र के पास अपने भवन हैं तथा कितने आंगनबाड़ी केन्द्र सरकारी भवन/सामुदायिक भवन/निजी भवन आदि में संचालित किए जा रहे हैं ।
अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध करें कठोर कार्रवाई- उपायुक्त
माइनिंग क्षेत्र में सभी चेकनाका पर सीसीटीवी लगाने तथा माइनिंग क्षेत्र में जाने वाले जांच दल के लिए कैमरायुक्त हेल्मेट खरीदने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने स्षष्ट किया कि अवैध खनन व परिवहन को लेकर जिला प्रशासन सख्त है, इसके लिए उन्होने संबंधित पदाधिकारी को नियमित जांच अभियान चलाते हुए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, जिला योजना पदाधिकारी श्री अजय कुमार, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गगराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण/सिंचाई/पेयजल एवं आपूर्ति(जमशेदपुर/आदित्यपुर) प्रमंडल, डीपीएम जेएसएलपीएस तथा अन्य उपस्थित थे।
индийский пасьянс онлайн бесплатно индийский пасьянс онлайн бесплатно .
электрокарнизы для штор купить электрокарнизы для штор купить .
семена купить онлайн семена купить онлайн .
капельница от запоя на дому в Коломне капельница от запоя на дому в Коломне .