जमशेदपुर : आज गोविन्दपुर के आस पास के बस्तियों में हमारी संस्था रामावती वेलफेयर फाउंडेशन ने जन सम्पर्क अभियान चलाकर वहां की जरूरतों को जाना। फाउंडेशन के संस्थापक अनुराग प्रसाद वर्मा ने वादा किया कि एक सप्ताह के अंदर ग्रामीणों द्वारा उठाये गये समस्याओं निपटारा कर दिया जाएगा। गोविंदपुर के सेरेंगबेरा बस्ती, सुन्दरहातु बस्ती, झरना मैदान, गिट्टी मशीन बस्ती, धुँआ कॉलोनी, घोड़ाबांधा आदि क्षेत्रों में अलग-अलग मूलभूत समस्याएं मिली, जिसमें जर्जर सड़क, स्ट्रीट लाईट, जलापूर्ति का नही पहुंचना, साफ-सफाई आदि समस्या शामिल है।

गोविंदपुर विद्यापतिनगर में लगा स्ट्रीट लाईट जगमग हुई गलियां
गोविंदपुर क्षेत्र के विद्यापतिनगर में रोड के किनारे लगाए गए स्ट्रीट लाइट प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण रात्रि काल में स्थानीय लोगों के मध्य दुर्घटना और अप्रिय घटना होने का डर बना हुआ था। इसको देखते हुए संस्था रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अनुराग प्रसाद वर्मा ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर स्ट्रीट लाइट लगवाया गया। ताकि स्थानीय लोग बिना किसी भय के रात्रि में भी आवाजाही कर सके। स्ट्रीट लाइट लगाने के पश्चात पूरा इलाका रोशनी से जगमग हो उठा।

