टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 17 से, डेढ़ करोड़ की इनामी राशि दांव पर,6 साल बाद बेल्डीह कोर्स खेलेंगे गोल्फर

294

टूर्नामेंट के विजेता को मिलेगी 24,24,750 रुपए की राशि • उपविजेता को 16 लाख 74 हजार 750 रुपए • तीसरे स्थान पर रहने वाले को नौ लाख 39 हजार 750 रुपए और चौथे स्थान पर रहने वाले गोल्फर को सात लाख 59 हजार 750 रुपए मिलेंगे।

जमशेदपुर : टाटा स्टील व प्रोफेशनल गोल्फ टूर आफ इंडिया के तत्वावधान में बेल्डीह व गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 17 से 20 दिसंबर तक टाटा ओपेन गोल्फ का आयोजन किया जाएगा। गोल्फ टूर में 1.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि दांव पर है। विजेता को उक्त प्रतियोगिता में देश व विदेश के 125 पेशेवर गोल्फर शिरकत करेंगे। टूर्नामेंट का प्रोे-एएम मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे। विजेता को 24 लाख 24 हजार 750 रुपए मिलेंगे। उपविजेता को 16 लाख 74 हजार 750 रुपए, तीसरे स्थान पर रहने वाले को नौ लाख 39 हजार 750 रुपए अौर चौथे स्थान पर रहने वाले गोल्फर को सात लाख 59 हजार 750 रुपए मिलेंगे। 50वें स्थान पर रहने वाले गोल्फर को भी पुरस्कार राशि के रूप में 63 हजार 750 रुपए दिए जाएंगे। 2020-21 सत्र में टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप पीजीटीआइ टूर का सातवां इवेंट होगा। यह गोल्फ टूर्नामेंट 72 होल स्ट्रोक प्ले का होगा और इसमें 36 होल के बाद कट की शुरुआत होगी। पिछले छह सालों में यह पहला मौका होगा जब यह गोल्फ टूर्नामेंट बेल्डीह व गोलमुरी दोनों ही गोल्फ कोर्स में खेले जाएंगे।इस गोल्फ टूर्नामेंट के फॉर्मेट की बात करें तो खिलाड़ियों को पहले राउंड के 18 होल गोलमुरी में तथा दूसरा 18 होल बेल्डीह गोल्फ कोर्स में खेला जाएगा। जिस खिलाड़ी ने पहले राउंड में बेल्डीह से शुरुआत की थी, वह दूसरे राउंड में गोलमुरी से शुरुआत करेगा। इसी तरह आगे का राउंड चलता रहेगा। तीसरे राउंड से कट की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट का टी आफ गोलमुरी गोल्फ कोर्स में होगा।टूर्नामेंट में भाग लेंगे ये खिलाड़ी :  टूर्नामेंट में सात बार के अंतरराष्ट्रीय गोल्फ विजेता अनिर्बन लाहिड़ी, छह बार के अंतरराष्ट्रीय गोल्फ विजेता एसएसपी चौरसिया, दस बार के अंतरराष्ट्रीय गोल्फ विजेता गगनजीत भुल्लर, नौ बार के अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट विजेता ज्योति रंधावा, छह बार के अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट विजेता शिव कपूर तथा तीन बार के अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट विजेता राहिल गांगजी जैसे धुरंधर शिरकत करेंगे। गत वर्ष के टाटा ओपेन गोल्फ विजेता उदयन माने, भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त गोल्फर राशिद खान (विश्व रैंकिंग 282), पीजीटीआइ आर्डर आफ मेरिट लीडर करणदीप कोच्चर, अजीतेश सिंधू, खालिन जोशी, चिकारंगप्पा, विराज मदप्पा व बांग्लादेश प्रीमियर गोल्फर मो. सिद्दिकुर रहमान जैसे खिलाड़ी भी आकर्षण के केंद्र होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

10वीं और 12वीं तक की स्कूल खोलने का आदेश जारी

Wed Dec 16 , 2020
जमशेदपुर/रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है ।कल से झारखंड में दसवीं से बारहवीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे। मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग संस्थानों में पढ़ाई शुरू होगी। सभी सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो सकते हैं। मंदिरों एवं अन्य धार्मिक संस्थानों में 200 […]

You May Like

फ़िल्मी खबर