गोलमुरी तिब्बत मार्केट में गर्म कपड़ों से सजा बाजार है ,कैमरे निगरानी में आप होंगे, जैकेट आकर्षण का केंद्र

जमशेदपुर । गोलमुरी सर्कस मैदान में तिब्बत मार्केट लगा है।जिसमे जन्मे बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक के गर्म कपड़े मिलते है। तिब्बत मार्केट में रंग बिरंगे गर्म कपड़े एक से बढ़ कर एक डिजाइन का स्टालों पर लगा है।
इसके प्रधान यशी फुनसों, जम्बा वांचूक, कुंग स्वंम ने अपने टीम के साथ देख रेख कर रहे है। शहर में 1982 से तिब्बत मार्केट लगता आ रहा है जिसका लोगो का इंतजार इस सर्द के मौसम में रहता है ।इस तिब्बत मार्केट में कुल 90 स्टाल लगाया गया है


क्वालिटी,कलर एवम फैशन की एक से बढ़ कर एक आइटम है। जिसमे जैकेट का कलेक्शन आकर्षक का केंद्र है। यह बाजार 25 जनवरी तक चलेगा। पूरी विश्वशनीय के साथ तिब्बत मार्केट कैमरा के निगरानी में यह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुलमोहर हाई स्कूल के राष्ट्रीय स्तर के विजेता छात्रों को राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महतो ने किया सम्मान

Fri Dec 9 , 2022
जमशेदपुर। गुलमोहर हाई स्कूल ने आज शुक्रवार को अपने 48 वें वार्षिक खेल दिवस की मेजबानी की। विशिष्ट अतिथि सुश्री पूर्णिमा महतो (द्रोणाचार्य अवार्ड्स से सम्मानित, तीरंदाजी कोच टाटा स्टील) और सम्मानित अतिथि श्री मनीष वर्मा (महाप्रबंधक,BIW Factory – TMCV) थे। इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं में उन छात्रों को […]