
जमशेदपुर । गोलमुरी सर्कस मैदान में तिब्बत मार्केट लगा है।जिसमे जन्मे बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक के गर्म कपड़े मिलते है। तिब्बत मार्केट में रंग बिरंगे गर्म कपड़े एक से बढ़ कर एक डिजाइन का स्टालों पर लगा है।
इसके प्रधान यशी फुनसों, जम्बा वांचूक, कुंग स्वंम ने अपने टीम के साथ देख रेख कर रहे है। शहर में 1982 से तिब्बत मार्केट लगता आ रहा है जिसका लोगो का इंतजार इस सर्द के मौसम में रहता है ।इस तिब्बत मार्केट में कुल 90 स्टाल लगाया गया है

क्वालिटी,कलर एवम फैशन की एक से बढ़ कर एक आइटम है। जिसमे जैकेट का कलेक्शन आकर्षक का केंद्र है। यह बाजार 25 जनवरी तक चलेगा। पूरी विश्वशनीय के साथ तिब्बत मार्केट कैमरा के निगरानी में यह है।
