जमशेदपुर :हाई स्कूल गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण समस्त विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का श्री गणेश विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी, उप प्राचार्या श्रीमती मंजू कुमारी तथा वरिष्ठ शिक्षक बी• बी• दास ने संयुक्त रूप से गोपबंधु दास जी के मुर्ति पर माल्यार्पण कर किया । तत्पश्चात प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने कहा कि इस स्कूल के नब्बे प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया,यह सब शिक्षको के टीम वर्क के परिश्रम का परिणाम है।आगे उन्होंने विद्यार्थियों के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट में आप सभी जिला टॉपर बनकर हमारे विद्यालय का नाम रोशन करेंगे ऐसी अपेक्षा है। उप-प्राचार्या श्रीमती मंजू कुमारी एवं वरिष्ठ शिक्षक बी•बी• दास ने भी अपने-अपने मंतव्यों में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कामना व्यक्त की और कहा कि आप हमेशा जीवन में सफलता प्राप्त करें यही हमारी दुआ है। इसके बाद विद्यार्थियों ने भी अपने अपने-अपने विचारो मे विद्यालय प्रधान और शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस विद्यालय में उन्हें स्नेह और सहानुभूति के साथ जो शिक्षा और संस्कार मिला है उसे आजीवन बनाये रखेंगें तथा उसका प्रयोग अपने दैनिक जीवन के व्यवहार में करेंगें ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक श्री बी•बी•दास ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी,उप-प्राचार्या श्रीमती मंजू कुमारी, श्री बी• बी• दास ,श्री एल•के• पटनायक , श्री सी•आर• मोहंती , श्री एस सी नायक , श्रीमती नीलम प्रभात , श्रीमती निक्की श्वेता, श्रीमती पी• कामेश्वरी , श्रीमती सुनीता कुमारी, बी•पी• पती , समेत समस्त शिक्षक उपस्थित थे ।
हाई स्कूल गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
