गोविंदपुर में आजसू ने मनाई हुल दिवस

41

जमशेदपुर : आज बुधवार को आजसू पार्टी जिला कमिटी के जिला प्रवक्ता संजय सिंह के नेतृत्व में डिस्पेंसरी चौक पर सिधू-कान्हू की जयंती मनाई गई,साथ ही डिस्पेंसरी रोड से राम मंदिर चौक तक पद यात्रा कर जर्जर सड़क के विरोधात्मक लोगो को गुलाब फूल दे स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी के खिलाफ आंदोलन का आगाज हुआ ।
उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि जनता ने जिस उद्दयेश्य के लिए स्थानीय विधायक को चुना है उसी विधायक ने जीत को अपना उधेश्य बना लिया है और जनता को ठगने का कार्य कर रहे है ,उनका दैनिक दिनचर्या सिर्फ जनता के पैसे को छलने का कार्य किया है दो वर्ष बीतने को आ रहा है और विधायक मंगल कालिंदी जनता को उनके उसी हालात पर स्थिर छोड़ दिया है जहां एक तरफ पूर्व विधायक ने विकास का इतिहास रचा है तो वर्तमान विधायक विनाश की पटकथा लिख रही है । कन्हैया सिंह ने जनता द्वारा हुई भूल को स्वीकार्य पर अफसोस जाहिर करते हुए पुनः इस क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिये पूर्व विधायक रामचन्द्र सहिस को चुनने का कार्य करेंगे।
उक्त अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष स्वप्न सिंहदेव ने कहा कि विधायक ने क्षेत्र का विकास करना चाहिए तो जनता को बेवकूफ समझ क्षेत्र में पद यात्रा कर रहे है सरकार आपकी है और सरकार आप है फिर पदयात्रा कर जनता का ठगने का कार्य क्यू..? इसके जबाब में हर दिन जनता के हित मे आजसू चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी इसके लिए जल्द ही एक नया प्रारूप तैयार कर आंदोलन की रूप रेखा तय की जायेगी।

आजसू पार्टी द्वारा परसुडीह हलुदबनी चौक पर संजय मलाकार के नेतृत्व में जबकि सरजमदा चौक पर शिबू ओझा के नेतृत्व में तो गदणा चौक पर सविनय सिंह के नेतृत्व में हुल दिवष मनाया गया और सिधू कान्हू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह,स्वप्न सिंह देव,सागेन हांसदा,राजेन्द्र सिंह,संजय मलाकार, संजय सिंह,अप्पू तिवारी,रामबल्लभ साहू,जगमोहन सिंह,बी डी विश्वकर्मा,लखिन्द्र महतो,सविनय सिंह,प्रमोद सिंह,मिंटू सिंह,दीपक सहाय,संजय करुआ,समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुड़िया मैदान में हुल दिवस पर श्रद्धांजलि दी

Wed Jun 30 , 2021
जमशेदपुर  : बिरसानगर गुड़िया मैदान स्थित सिधो कान्हो के तस्वीर पर मालार्पण का आयोजन किया बिरसानगर समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह तथा मौके पर महावीर मुर्मू,सतनाम सिंह, अमीर अली अंसारी, पूर्व सांसद सुमन महतो ,संध्या देवी व अन्य।

You May Like

फ़िल्मी खबर