जमशेदपुर: छोटागोविंदपुर की भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नये गोविंदपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल का स्वागत किया. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि जनता सहयोग करे हम जनता के साथ है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने भी आश्वासन दिया कि उनकी ओर से पुलिस का पूरा सहयोग किया जाएगा।सभी तरह की समस्याओं पर वे खड़ा रहेंगे. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष संगीता कुमारी, जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता, सरोज कुमार, मुद्दर शर्मा, संजीव चौधरी, विनय पांडेय, उदय आदि शामिल थे।
