गोविन्दपुर के लोग गंदा पानी, बदबू से परेशान, सीओ के आदेश को दिखाया ठेंगा

3

जमशेदपुर : गोविंदपुर सिंगल एरिया के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। यहां एक गोराई परिवार के द्वारा सेप्टिक टैंक व नाली को अतिक्रमण करने से गंदा पानी सड़क होते हुए बस्ती में फैल रहा है। इससे क्षेत्र में बदबू का राज है। बस्तीवासियों ने उक्त आरोप लगाते हुए सीओ से गुहार लगायी थी। विगत 1 महीने सीओ स्थल का मुआयना करने के बाद जारी आदेश के बावजूद भी थाना प्रभारी द्वारा इस मुद्दे पर कोई कार्यवाही नहीं की गी। जिसकी वजह से स्थिति बद से बदतर होते जा रही है। गोराई परिवार द्वारा किए गए सभी अवैध अतिक्रमण को अविलंब हटाने का निर्देश जारी किया जाए ताकि हम सभी आबंटी अपने हाउसिंग कॉलोनी की सेप्टिक टैंक और नाली जो उन्होंने ना सिर्फ अवैध अतिक्रमण कर अपने अधीन कर लिया है। साथ ही सेप्टिक टैंक को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है, उसका पुनर्निर्माण करवा सकें। इस संबंध में जिला उपायुक्त,अनुमंडल एवं अंचल पदाधिकारी को कई आवेदन दिए मगर कार्रवाई नहीं करने की वजह से आज हम सभी गोविंदपुरवासी गंदगी बदबू एवं कीड़े मकोड़े के साथ जीने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आरआईटी थाना अंतर्गत रेल ठेकाकर्मियों पर फायरिंग करने व दहशत फैलाने के आरोपी धराए

Thu Jul 9 , 2020
जमशेदपुर/सरायकेला : सरायकेला खरसवां पुलिस ने चार जुलाई को रेल ठेकाकर्मियों पर फायरिंग करने अौर दहशत फैलाने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में लिप्त दस अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इनते पास से कांड में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर