गुलमोहर हाई स्कूल के अध्ययन कुमार, सान्वी एवं रोहित मुखी ने राष्ट्रीय हार्डवेयर हैकथान प्रतियोगिता जीत ली

7

जमशेदपुर   गुलमोहर हाई स्कूल के लिए यह गौरवशाली क्षण था जब बीआईटी सिंदरी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हार्डवेयर हैकथान प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। विजेता टीम में शामिल छात्र अध्ययन कुमार, सान्वी एवं रोहित मुखी ने बताया कि इस परियोजना पर विचार करना उसे अनोखा बनाना अपने आप में एक अनोखा अनुभव था। विचारों की एक अविश्वसनीय यात्रा थी। इसके माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने मॉडल बनाते समय दो उद्देश्यों की प्राप्ति का निश्चय किया । वे हैं शहरी स्वच्छता एवं तकनीक का स्मार्ट कृषि हेतु बेहतर प्रयोग। साथ ही कम लागत में कुछ नया तथा प्रभावोत्पादक बनाने की कोशिश, ताकि वह सहज एवं सुलभ हो । उनकी परियोजना में स्मार्ट रोबोट शामिल है जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को साफ करता है तथा बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट को एकत्र करता है। इस बायोडिग्रेडेबल कचरे का सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादन के लिए किया जा सकता है। इस खाद को फसलों की वृद्धि के लिए पंजीकृत खेतों में वितरित किया जा सकता है। कुशल खेती के लिए उन्होंने एक ट्रैक्टर भी तैयार किया जो बीज बो सकता है। उन्हें पानी दे सकता है और एक साथ खाद की आपूर्ति भी कर सकता है। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट में निगरानी के लिए ड्रोन भी लगाए हैं। ऊर्जा के नवीकरण स्रोत से यह सिस्टम अंतिम उत्पाद के उत्पादन के लिए कचरे का उपयोग करता है और पूरी तरह से इसके द्वारा संचालित होता है। यह अपने सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करता है । इस परियोजना के निष्पादन का उद्देश्य है रोजगार के साथ-साथ शारीरिक परिश्रम को कम करना। छात्रों के समक्ष यह एक विचार स्वरूप था, जिसे साकार करने के लिए बोलो सावधानी पूर्वक इस के निष्पादन की योजना बनाई। वे महामारी के दौरान इस विषय पर ऑनलाइन विचारों का आदान प्रदान करते थे रोहित का कहना है कि उनकी टीम ने समन्वय में बहुत अच्छा काम किया अध्ययन एवं सान्वी ने भी प्रस्तुति देने में उत्कृष्ट कार्य किया तभी या परियोजना मॉडल के रूप में संभव हो पाया रोहित परियोजना को और अधिक सफल बनाने के लिए काफी शोध करना पड़ा ताकि वह व्यवहारिक और टिकाऊ हो अंत में टीम के काम और प्रयास से उन्हें सफलता मिली विद्यालय के प्राचार्य प्रीति सिन्हा को मिलेगी या अभिनव परियोजना अन्य छात्रों को नव निर्माण हेतु प्रेरित करेगी और इससे देश के किसानों को मदद मिलेगी एवं उनकी जिंदगी खुशहाल हो होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य की हेमंत सरकार एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने गिनाई विफलता, जारी किया आरोप पत्र

Wed Dec 30 , 2020
हेमंत सरकार के एक साल में जनता बदहाल, मंत्री मालामाल और सभी विभागों में दलाल: विद्युत महतो जमशेदपुर: हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आरोप पत्र जारी कर महागठबंधन सरकार के एक वर्ष की नाकामियां गिनाई। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर