


जमशेदपुर : बिरसानगर से आज सुबह से शंकर सेन (उम्र 35 वर्ष )ने अपने बिरसानगर घर से आजाद मार्केट दुकान में रोजाना की तरह काम करने के लिए आज भी निकले ।
घर मे खाना खाने नही आने पर भाई संजीव ने शंकर सेन को फोन किया तो मोबाइल बंद बताया ।
संजीव ने काफी खोज बिन किया मगर कंही पता नही चलने पर बिरसानगर थाना में लिखित शिकायत की ।
पुलिस ने खोज बिन के में हुडलूंग पुलिया के नीचे एक बाइक बरामद किया है जो बाइक शंकर सेन का है। शंकर की खोजबीन में पुलिस जुट गई है।शकर की शादी के लगभग एक वर्ष होने वाले है।
शंकर के दोस्तो ने हत्या की आशंका जता रही है।