जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत राहरगोडा में चालक बिक्रम सिंह को को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने राहरगोड़ा के पूर्व मुखिया हेमंत खालको को पुलिस देर रात 2 बजे ( घटना की रात) गिराफ्तार कर परसुडीह थाना ले गई। इसके बाद हेमंत की बहन हेमा खालको का रो – रो कर बुरा हाल हुआ । इस बात की जानकारी इस क्षेत्र गदरा उतर पश्चिम की मुखिया सुनीता नाग को हुई तो हेमंत की बहन हेमा को सांत्वना दी। हेमा ने बताया कि पूर्व मूखिया से बीते दिन 4 जुलाई को शराब के नशे में विक्रम का विवाद हुआ था। इस दौरान चालक बिक्रम सिंह ने हेमंत को नशे में कॉलर पकड़कर गाली दी थी। उसी समय से विवाद बड़ा था वहीं दूसरे दिन 5 जुलाई की रात 7 बजे बिक्रम को ईट भट्टा में गोली मारी गई थी। जिसके बाद घायल बिक्रम का इलाज टीएमएच में चल रहा है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
