


जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय छठ पूजा आयोजन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल समिति के मुख्य संरक्षक सह जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के नेतृत्व में जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों से उपायुक्त महोदय को अवगत कराया गया।ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त महोदय को आयोजन समिति ने कहा कि आगामी 20/21 नम्बर को लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा जमशेदपुर में बहुत ही आस्था के साथ मनाया जाता है। जिसमें लाखों व्रती छठ पूजा को बडे आस्था के साथ करते हैं। लेकिन जमशेदपुर कि आम जनता इस महान पर्व को लेकर कोरोना काल के कारण स्थानीय प्रशासन द्वारा दिशानिर्देश जारी नहीं होने के कारण असमंजस की स्थिति में हैं। छठ पर्व अस्त होते सूर्य की उपासना के साथ उगते सूर्य को अर्ग देने पर समाप्त हो जाता है। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर जमशेदपुर में लोग इस पर्व को मनाते हैं कि इसको घरों और मोहल्लों में करना संभव नहीं है और जब चुनाव में इतनी बड़ी भीड एक जगह इकट्ठा हो रही थी।और उसके बावजूद करोना संक्रमण नहीं फैला। जिससे यह साफ हो जाता है कि पहले की अपेक्षा करोना संक्रमण फैलने का खतरा बहुत कम हो गया है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि जिला प्रशासन द्वारा लोक आस्था के इस महान पर्व को पूर्व की भांति मनाने की अनुमति प्रदान की जाए । प्रतिनिधि मंडल में आंनद बिहारी दुबे, डाँ पवन पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, अखिलेश्वर सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, एस एन मेहता, एम एन श्रीनिवासन मुख्य रूप से उपस्थित थे ।