बहरागोड़ा विधानसभा की समस्याओं को लेकर डीसी से मिले कुणाल षंडगी

14

जमशेदपुर: बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षंडगी सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षडंगी ने बहरागोड़ा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में बुधवार को उपायुक्त सूरज कुमार से मुलाकात किया। कुणाल ने बताया कि बहरागोडा, चाकुलिया और गुड़ाबांधा में लगभग चार महीनों से सैकडों लाभुकों का वृद्धा पेंशन व दिव्यांग पेंशन लंबित है। कोविडकाल में लोग आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं, ऐसे में भुगतान जल्द सुनिश्चित किया जाए। बांसदा- पाथरा पथ निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजा का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। बीते तीन दिसंबर को कैंप लगी थी लेकिन नोटिस पाए हुए जमीन दाताओं के काग़ज़ात जमा होने के वावजूद अब तक मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ है। ग्रामीणों में रोष है कि उन्होंने सड़क निर्माण हेतु मुआवजा संबंधित विभागीय आश्वासन पर भरोसा किया लेकिन अब उनकी सुध नहीं ली जा रही। बांसदा, कसाफालिया, पाथरा, गंडानाटा, अर्जुनबेड़ा, पनखीसोल में लोगों को अब तक नोटिस भी नहीं दी गई है। नागदोहा, ढिलाहारा, दक्षिणासोल और कटूसोल आदि गाँवों के ज़मीन दाताओं को नोटिस तो दी गई है और उनके काग़ज़ात भी जमा हुए हैं लेकिन भुगतान नहीं हुआ है। उपायुक्त ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को आश्वस्त किया कि एक हफ़्ते में राशि का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। बहरागोड़ा में एनएचएआई द्वारा अधिग्रहण किये गए बहरागोड़ा स्टेडियम के पास की 26 परिवारों के ज़मीन का मुआवजा भी लंबित है। कुणाल षंडगी ने सूरज कुमार को इन सभी मुद्दों पर ग्रामीणों द्वारा दिया गया ज्ञापन भी सौंपा। जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने आश्वस्त किया कि तीनों मुद्दों पर अविलंब पहल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुखिया सुनीता नाग ने जरूरत मंद लोगो के बीच 160 कम्बल का वितरण बारीगोड़ा कृति मैदान में किया

Wed Dec 30 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर उतर पश्चिम गडरा की मुखिया सुनीता नाग ने जरूरत मंद लोगो को चिन्हित कर 160 कम्बल का वितरण बारिगोड़ा कृति मैदान में किया ।जिसमे मुख्यअतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह , जेएमएम से मयूर भंज जिला संगठन सचिव देवराज नाग ,श्याम यादव, चंद्र प्रकाश साह,पवन शर्मा,अनिता […]

You May Like

फ़िल्मी खबर