साकची होटल सागर समीप गोलचक्कर में दो सांड के बीच लड़ाई में अफरा तफरी का माहौल

39

जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची होटल सागर समिप गोलचक्कर में दो सांड के बीच लड़ाई में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया उनकी लड़ाई मैं रोड जाम हो गया लगभग 40 मिनट तक दोनों में लड़ाई चलती रही जिसमें कई बार घटना होते होते बच गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने उन पर पानी छिड़क कर एवं बांस डंडे से उनके झगड़े को शांत करने का प्रयास किया जाता रहा परंतु इनको अलग करने में असफलता ही हासिल हुई अंत में एक सांड के पीछे हटने पर दूसरे सांड ने उसे दौड़ाया जिससे एक स्कूटी सवार बाल बाल बच गया परंतु उसकी स्कूटी होंडा एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ऐसी घटनाएं पूर्व में भी कई बार साकची बाजार एवं मेन रोड पर देखने को मिलता रहता कुछ दिन पूर्व ही किसान आंदोलन के समर्थन में झामुमो नेता साकची गोल चक्कर पर बैठे थे जिन पर इन सांडो की लड़ाई मैं झामुमो नेता बाल बाल बचे थे उन्हें हल्की-फुल्की चोट आई थी जिसकी प्राथमिक चिकित्सा के बाद एमजीएम अस्पताल से छोड़ दिया गया हमारी मांग है की भीड़ भाड़ वाले इलाकों से जैसे साकची एवं आसपास घनी आबादी वाले इलाकों से ऐसे आवारा पशुओं को हटाया जाए और इन्हें गौशाला भेजा जाए ताकि राह में चलने वाले बच्चे महिलाएं एवं बुजुर्ग को इनके शिकार से बचाया जा सके ऐसे हादसे किसी की जान भी ले सकती है जिला प्रशासन इस पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द शहर के विभिन्न भीड़ भाड़ वाले इलाके से इन आवारा पशुओं को जल्द से जल्द पकड़ कर गौशाला भेजने का काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुस्कान का रक्तदान शिविर स्थगित

Sat Jan 30 , 2021
जमशेदपुर : शहर की सामाजिक तनाव निवारन संस्था मुस्कान का 5 फरवरी को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में होने वाला वार्षिक रक्तदान शिविर स्थगित कर दिया गया है। बहुत ही जल्द तिथि की घोषणा की जाएगी। वैसे मार्च माह में रक्तदान शिविर आयोजन करने की संभावना है। हाल ही में मुस्कान […]

You May Like

फ़िल्मी खबर