दीपावली पर जगमगाया सूर्य मंदिर धाम, तीन दिन के दीपोत्सव में जलेंगे 21 हजार दीपक

9

जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर दीपावली की रौनक में रंग गयी है। सूर्य मंदिर परिसर में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के पश्चात दीपावली के मौके पर पूरे सूर्य मंदिर व आसपास के क्षेत्र को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। शुक्रवार को सूर्य मंदिर कमिटी की ओर से श्रीराम मंदिर प्रांगण में सात हजार देशी घी के दिए जलाए गए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह कमिटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के संग दीपक जलाकर दिपावली की खुशियां मनाई। इस अवसर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अयोध्या में पांच सौ वर्षों के जद्दोजहद के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में डेढ़ सौ वर्ष से चल रही कानूनी लड़ाई का शांतिपूर्ण तरीके से निष्पादन हुआ। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है तो वहीं जमशेदपुर के सूर्यधाम में भव्य श्रीराम मंदिर का संकल्प इस वर्ष पूरा हुआ। जिस तरह से अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन पर नगरवासियों ने दीप जलाकर अपने आराध्य राम का स्वागत किया उसी प्रकार सूर्य मंदिर परिसर में मिट्टी के दीये जलाकर खुशियाँ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह दीपावली खास है क्योंकि इसी वर्ष सूर्य मंदिर परिसर में राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई है। इस विशेष अवसर पर सूर्य मंदिर कमिटी की ओर से आने वाले दिनों में प्रतिदिन 7 हजार एवं 21 हजार दीपक जलाकर दीपावली की खुशियां मनाई जाएगी। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ के मंत्र को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए समाज के कुम्हार के द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये अधिक से अधिक प्रयोग में लाकर गरीब वर्गों की दीपावली खास बनाने की अपील की। उन्होंने राज्य एवं जमशेदपुर की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं व्यक्त की। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों के बीच खासा उत्साह देखा गया।इस अवसर पर चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा, पप्पू सिंह, हेमंत सिंह, संतोष ठाकुर, पुष्पा तिर्की, ज्योति अधिकरी, नीलू झा, रूबी झा, सरस्वती साहू, सुधा यादव, पुष्पा तिर्की, भारती देवी, जयलक्ष्मी, मिली सिंह, कुमार अभिषेक, बिनोद सिंह, अजित शाही, विकास शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीईईओ मुसाबनी का वेतन स्थगित करने के दिए निर्देश

Fri Nov 13 , 2020
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नामांकन एवं एमडीएम योजना से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत किया गया। बैठक में मुख्य रूप […]