26 फरवरी को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत बंद रहेगी

6

जमशेदपुर : 26 फरवरी को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत 33/11केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र आस्था मोहरदा के 11केवी मोहरदा फीडर में लगाए गए रेल पोल को शिफ्ट करने, एच0टी0 ब्रैकेट फिटिंग, इंसुलेटर फिटिंग तथा पिन वाइंडिंग इत्यादि का कार्य करने के कारण इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक बंद रहेगें।

प्रभावित क्षेत्र– मोहरदा मुराकाटी, दीपा कॉलोनी, संथाल बस्ती, विजयगार्डेन गेट नंबर 2, 3, बिरसानगर जोन नंबर 3 (हरिमंदिर, शिवमंदिर), प्रधान कॉलोनी, शक्तिनगर, रमणी काली मंदिर, वास्तु विहार, बारीडीह बस्ती, बारीडीह, इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंगाल में 8 चरणों में चुनाव पर बिफरीं ममता बनर्जी,बीजेपी ने 'जो ने कहा, चुनाव आयोग ने वही किया

Fri Feb 26 , 2021
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। राज्य की 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए इस बार आठ चरणों में चुनाव होने हैं। कई जिलों में 2-3 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर