जमशेदपुर :भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा कोरोना से पीड़ित थे जिसका इलाज में टाटा मोटर्स अस्पताल में करवा रहे थे।इसी क्रम में गुरुवार की सुबह टाटा मोटर्स अस्पताल में उनका स्वर्गवास हो गया, खबर पाकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि आज लक्ष्मण गिलुवा के निधन की खबर पाकर बहुत ही दुखी हू। स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा एक प्रख्यात राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने अपने पूरे जीवन में भाजपा पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य किया तथा जनता को सदैव ही अपनी सेवा दी। वे एक सरल सुलभ नेता थे जिसकी भरपाई कर पाना निकट भविष्य में संभव नहीं है।हमने कभी नहीं सोचा था कि वे इस तरह हमें छोड़ जाएंगे।आज हम सब ने एक अच्छा अभिभावक खो दिया, ईश्वर गिलुआ के परिवार को इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति प्रदान करें। इस वक्त पूरे भाजपा परिवार की संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे गिलुआ जी की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
You May Like
-
3 years ago
बारीगोड़ा निवासी राजीव रजक बाल बाल बचे