टीएमएच में सिर्फ इमरजेंसी सर्जरी हाेगी, दूसरे ऑपरेशन केवल मंगलवार व शनिवार काे हाेंगे

4

जमशेदपुर:काेराेना मरीजाें की बढ़ती संख्या काे देखते हुए टीएमएच में अतिरिक्त कोरोना वार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके चलते अन्य विभागाें में वार्ड और बेड के साथ ही डाॅक्टर व स्टाफ की कमी हाे गई है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने व्यवस्था में बदलाव किया है।
गुरुवार से अब सिर्फ इमरजेंसी सर्जरी ही हाेगी। अन्य सर्जरी के लिए अलग-अलग स्लाॅट तय किया गया है। सामान्य सर्जरी के लिए मंगलवार और शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का समय तय किया है। पहले आओ, पहले पाओ के तहत ऑपरेशन की बुकिंग होगी। यह मेन ऑपरेशन थियेटर के इंचार्ज पर निर्भर रहेगा। इमरजेंसी के लिए एक मेन ओटी, जेनरल ओटी और एक गायनिक ओटी को 24 घंटे तैयार रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार में कोरोना विस्फोट, 1911 नए मरीजों में 743 पटना के, 9 लोगों की मौत

Fri Apr 9 , 2021
पटना बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। राज्य में कुल 1 हजार 911 कोरोना मरीजों की पहचान की गई। पटना में 743 कोरोना संक्रमित मिले और नौ मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में पांच पटना के रहनेवाले थे। पांच की मौत पीएमसीएच में जबकि चार […]

You May Like

फ़िल्मी खबर