लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन का एक दिवसीय बंदी सम्पन्न हुआ

68

जमशेदपुर : लोकल ट्रैलर आँनर यूनियन एवं जमशेदपुर ट्रक ट्रैलर एशोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आहुत एक दिवसीय सांकेतिक व्यवसायिक वाहनों की पूर्व घोषित बंदी पूर्ण रूप से सफल रही। युनियन के संरक्षक डाँ पवन पाण्डेय एवं एशोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह के नेतृत्व में डिमना पार्किंग मे व्यवसायिक वाहनों के परिचालन को घुम घुम कर बंद कराया गया।जिसमें लगभग 90% ट्रैलर स्वतः ही खडे मिले।बाकी को समझा बुझाकर बंद कराया गया।दोपहर को एक टिम बहरागोड़ा से बंगाल एवं उडीसा से सडे बार्डर पर बंदी कराई।इस पूरी बंदी के दौरान लगभग पांच हजार गाडियों का परिचालन प्रभावित हुआ।जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ा।युनियन की यह मांग है कि तय मानकों के अनुसार 50% ढुलाई के लिए लोकल मालिकों के गाडियों के लिए माल प्राथमिकता में दि जाए।बडबिल के युनियन का रेट जमशेदपुर के गाडियों को भी मिले।डिजल के मुल्यों मे वृद्धि के उपरांत किराए में भी उचित वृद्धि की जाए। अन्यथा गाडियों का परिचालन अनिश्चित काल के लिए बाधित करने के लिए हमें बाध्य होना होगा।बंदी के दौरान डाँ पवन पाण्डेय, जसबीर सिंह, घनंजय राय, आर चनद्रशेखर, मनोज सिंह, चरणजीत सिंह, मुन्ना सिंह,राजीव दूबे, जितेन्द्र मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टेल्को बारीनगर कांड : घायल ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत की

Sat Aug 1 , 2020
जमशेदपुर :टेल्को बारीनगर में हुए दो समुदायों के बीच विवाद में घायल ने आज टेल्को थाना प्रभारी को घटना का जानकारी देते हुए आवेदन 1 अगस्त की शाम 7 बजे दिया है इस प्रकार :- घायल कन्हैया दुबे पिता कृष्णा कुमार दुबे निवासी 2b/7 सुन्दरम फ्लैट ऋषि अपार्टमेंट प्रकाश नगर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर