जमशेदपुर: विधायक समीर कुमार मोहन्ती के द्वारा आज एक जेसीबी की भी व्यवस्था की गई। शेष बचे साफ-सफाई जल्द से जल्द पूरा करें। विधायक ने निर्देश दिया किया बालू को बोरों में मेड बनाकर पानी रोका जाएगा। निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगले वित्तिय वर्ष में विधायक निधि से पानी रोकने की समुचित समाधान किया जाएगा। साथ ही छठ घाठ पर लाइट की समुचित व्यवस्था, सेनीटाइज, ब्लीचिग पाउडर देने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मार्डी, डोमन चंद्र माझी,पतित पावन दास, रत्नेश सिंह, सुरेश सिंह, धीरज सिंह, पिंटू सिंह, बापी नंदी सहित अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।
You May Like
-
4 years ago
मानगो पानी की किल्लत, लोगों ने किया प्रदर्शन