जमशेडपुर: देश में कमर्शियल वाहनों की सबसे बड़ी निर्माता, टाटा मोटर्स ने इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल ट्रकों की नई रेंज पेश की है। इन ट्रकों को शहरी परिवहन के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। नई रेंज में टाटा टी.6, टी.7 और टी.9 अल्ट्रा स्लीक ट्रक लॉन्च किये गए हैं। इन ट्रकों में 10 फीट से 20 फीट का डेक साइज दिया गया है
Next Post
शिवरात्रि को लेकर जहांञमक भोले बाबा के गीत गूंज रहे है वही शहर में लोगों ने बाबा के प्रसाद की वितरण भी किया
Thu Mar 11 , 2021
जमशेदपुर: शहर में शिवरात्रि को लेकर जंहा भोले बाबा के गीत गूंज रहे है वही शहर में लोगो ने बाबा के प्रसाद की वितरण भी किया है।टेल्को आजाद मार्केट रोड के किनारे 250 लीटर दूध का खीर बना कर भक्तों को अनुराग मिश्रा के टीम ने बांटा है ।

You May Like
-
2 years ago
बाल दिवस पर बच्चों ने चाचा नेहरू को याद किया