
जमशेदपुर : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज शाम राहरगोड़ा चौक में 11,000 का हाई वोल्टेज का तार गिरने से आग लगी और बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते बचा। तार गिरने से जमीन पर दरार भी आ गयी राहरगोड़ा चौक से सटे 25 से 30 दुकान छतिग्रस्त होने से बच गई और 11000 तार जो जमीन के अंदर से पानी पाइप लाइन के ऊपर से गया हुआ है जिसके कारण सडक़ पर दरार आ गयी और आग और धुँवा भी तेजी से निकला जिसे लोग डर गए।
सामजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत ने तुरंत बिजली विभाग से लाइन कटवाया और कहा गया इस वेवस्था को ठीक नही किया गया तो बिजली विभाग का घेराव किया जायेगा। पंचायत समिति सदस्य मोहन भगत ने कहा जितने भी जगह जनज़र तार की स्तिथी है ठीक किया जाए अन्यथा बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा अभी फिलहाल लोकल मिस्त्री पंकज जायसवाल आ कर वेवस्था को ठीक कर रहे है ।जिसमे ग्रामीणों के साथ सोनू श्रीवास्तव, राकेश सिंह, राजू प्रसाद, विनय सिंह,रंजीत चौरसिया,छोटे सरदार, किशनो हेम्ब्रम, पप्पू पाल आदि ने भी सहयोग किया।

