


जमशेदपुर : दुमका से बसंत सोरेन की जीत पर जमशेदपुर से झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन राय के नेतृत्व में कदमा कार्यालय से विजय रैली, आतिष वाजी, लड्डू वितरण करते हुए विस्तुपुर गोलचक्कर पर समाप्त हुई, जिसमे 50 किलो लड्डू बांटा गया । यह जानकारी जिला मीडिया प्राभारी विशाल सिंह ने दी है कि दुमका में यह जीत जनता की जीत है , बसंत सोरेन के कुशल ब्यवहार का परिचय जनता ने आज दुमका में दिखाया है। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुमन महतो, उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन,नगर अध्यक्ष जीतू सिंह,श्रवण सिंह,मिर्जा हांसदा, जाकी अजमल सोनू,दुबराज नाग मयूर जिला संगठन सचिव, विजय नायक,नंदू पाजी, अकबाल नदीम,सोनू खान,प्रदीप जसवाल,रोनी धवन के साथ अन्य लोग उपस्थित थे