जमशेदपुर : बिहार में एक महीना पहले थाना – कुंडवां चैनपुर , जिला- मोतिहारी, बिहार में 12 वर्षीय गोर्खा समाज की मासुम बच्ची सुमित्रा कुमारी का उसी के मकान मालिक एवं अन्य के द्वारा सामुहिक बलात्कार और जघन्य हत्या कर दी गयी। परंतु अभी तक सारे दोषी गिरफ्तार नहीं हुआ है।अतः नेपाली सेवा समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जमशेदपुर के गोर्खा समाज के लोगों द्वारा उस बच्ची के उचित न्याय पाने के लिए, साथ ही परिवार का जो आर्थिक नुकसान हो रहा है, उसके एवज में कैंडल मार्च करते हुए मोतिहारी प्रशासन एवं बिहार सरकार से उचित न्याय और मुवावजे की मांग करते हैं। उपस्थित सदस्यों में समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री रामनारायण, महासचिव विजय कुमार दमाई, बैजनाथ सिंह, सुरज थापा, राम शर्मा, श्रीमति ज्योति अधिकारी, कमल शर्मा, शिव बहादुर, गोपाल परियार, तिलक कार्की, एस.के. गुरुंग, कुल बहादुर थापा, महिला सदस्यों में शशिथापा, बिनीता नेपाली, नमिता थापा, सुधा राई, सीमा थापा, शांति थापा, कमला वास्ताकोटी, माया देवी, युवा सदस्यों में शंकर थापा, अनुप कुमार, अशोक कुमार, भुपेन्द्र सुनार इसके अलावा काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
Next Post
3 गुणा 3 बास्केटबाॅल : वारियर्स ब्रिगेड जमशेदपुर और डिफेंडिंग जैमर्स चैंपियन
Tue Feb 23 , 2021
You May Like
-
3 years ago
एमजीएम अस्पताल के मरीजों की जान को खतरा -डॉ अजय