टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पश्चिमोत्तर राज्यो से आने वाली ट्रेनों के पैसेंजरों को कोविड-19 सैंपल कलेक्शन शुरू

6

जमशेदपुर : जिला प्रशासन तथा जिला स्वास्थ्य समिति पूर्वी सिंहभूम ने Covid-19 मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए एक फिर से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पश्चिमोत्तर राज्यो से आने वाली ट्रेनों के पैसेंजरों को कोविड-19 सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है, विगत 72 घंटो में लगभग 550 पैसेंजरों का नमूना संग्रह किया गया जिसका रिपोर्ट आना बाकी, साथ ही सभी पैसेंजर को रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेट होकर रहने कहा गया तथा रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए 72 घंटे बाद “आरोग्य झारखंड ऐप” डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। जांच दल के नेतृत्व कर रहे कुंदन कुमार ने बताया कि 2 फरवरी तक किया गया कलेक्शन का सभी रीपोर्ट जांच उपरांत नगेटिव पाया गया, लेकिन जांच अभी भी बहुत जरूरी है, उनका साथ दे रहे मैजिस्ट्रेट अशोक कुमार सिन्हा, MPW – कौशल कुमार सिन्हा, लैब टेक्नीशियन नगेस्वर मुर्मु, प्रभाष सरदार, राजेश शाहू, शेख राजा, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूर्य मंदिर प्रांगण में हंगामा करने वालों की जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत, करवाई करने की मांग की

Sat Mar 6 , 2021
सूर्य मंदिर परिसर में प्रभु श्रीराम के मंदिर बन जाने से कुछ नेताओं के पेट में हो रहा है दर्द, उनका दर्द राम जी ही दूर करेंगे -संजीव सिंह जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में शुक्रवार को असमाजिक तत्वों द्वारा किये गए हंगामे एवं पुजारी, कमर्चारियों एवं भक्तजनों से दुर्व्यवहार […]

You May Like

फ़िल्मी खबर