जमशेदपुर : झारखंड मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल HYCO कंपनी आदित्यपुर में काम के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त मजदूर यूनियन के सदस्य सुलेमान लकड़ा को उचित मुआवजा बेहतर इलाज और नौकरी की मांग को लेकर पहल की।
झारखंड मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल संजीवनी हॉस्पिटल आदित्यपुर में मजदूर यूनियन के सदस्य सुलेमान लकड़ा से मुलाकात किया, सुलेमान लकडा का हाथ काम के दौरान HYCO COMPANY आदित्यपुर में काम के द्वारा बायां हाथ का बूढ़ा उंगली कट जाने और दाहिना हाथ का उंगली भी कटने के कारण उसे ठेकेदार एस के पांडे द्वारा संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया लेबर का पीएफ ईएसआई भी नहीं काटा जा रहा है झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव राजेश सामंत ने ठेकेदार से बात किया और उचित इलाज कराने की बात कही गई इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की बात की गई,ठेकेदार ने कहा कि मैं इसका अभी इलाज कर रहा हूं और इसका जो भी मुआवजा होता है इसे मुआवजा दूंगा और साथ में जब तक यह ड्यूटी नहीं करते हैं तब तक इसका हर महीने का वेतन भी दिया जाएगा और इससे कंपनी के अंडर में ही काम पर रखा जायेगा, अगर ठेकेदार द्वारा इन सब बातों को नहीं माना जाता है तो झारखंड मजदूर यूनियन उसके मुआवजा और उसके काम पर रखने और उचित इलाज को लेकर डीएलसी को ज्ञापन देकर आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगी, प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, केंद्रीय उपाध्यक्ष सपन करवा, जिला उपाध्यक्ष किशोर मुखी,सोनू श्रीवास्तव, छोटे सरदार,कृष्णा हेमरोम, जयराम मुखी आदि शामिल रहे।
