जमशेदपुर ; जमशेदपुर लोयला कॉलेज ऑफ एजुकेशन टेल्को में हिंदी दिवस ऑनलाइन धूमधाम से मनाया गया इस दौरान कॉलेज के व्याख्याता श्रीमति मंजू कुजूर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया लोयला कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर एंथनी पी राज ने हिंदी को आसान सरल और सुलभ बनाने पर जोर दिया ताकि यह आम जन जन की भाषा आम जनों के लिए उपयोगी हो पाए मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित करीम सिटी कॉलेज के व्याख्याता डॉ संध्या सिन्हा ने नई शिक्षा नीति में हिंदी की स्थिति और महत्व पर प्रकाश डाला इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कोरोना कॉल पर स्वरचित कविताओं का पाठ भी किया जिसमें उन्होंने कोरोना के महामारी के साथ-साथ उसके सकारात्मकता के बारे में भी बताया इस दौरान कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ मोनिका उप्पल ने भी हिंदी के महत्व को साझा किया व्याख्याता आएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।