सांसद विधुत वरण महतो ने आज लोकसभा में नियम 377 के अधीन टाटानगर रेलवे स्टेशन से चलने वाली अनेक महत्वपूर्ण उन ट्रेनों के ट्रेनों के संबंध में मामला को उठाया

2

जमशेदपुर : सांसद विधुत वरण महतो ने आज लोकसभा में नियम 377 के अधीन टाटानगर रेलवे स्टेशन से चलने वाली अनेक महत्वपूर्ण उन ट्रेनों के ट्रेनों के संबंध में मामला को उठाया । जिन्हें कॉविड काल के दौरान स्थगित कर दिया गया था।सांसद महतो ने मामले को उठाते हुए कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय आपका ध्यान एक अति महत्वपूर्ण विषय की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं कि कोविड-19 महामारी के दौरान बंद किए गए ट्रेनों का परिचालन यथाशीघ्र प्रारंभ करने की अत्यंत आवश्यकता है विदित हो है कि उक्त ट्रेनों का परिचालन नहीं होने के कारण मेरे संसदीय क्षेत्र जमशेदपुर (टाटा नगर) के यात्रियों के आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उक्त कठिनाइयों को देखते हुए निम्न ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति स्टॉपेज सहित चलाया जाए
1) टाटा एलेप्पी ट्रेन संख्या 18189
2)टाटा एलटीटी मुंबई अंतोदय एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22886
3) टाटानगर से जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
4)टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं से टाटा से अमृतसर ट्रेन।
रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि यात्रियों के आवागमन में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए उपरोक्त ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति पुन: चलाने की कृपा की जाए ताकि यात्रियों का आवागमन सुगम हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्रानियोसीनोस्टोसिस से जूझ रही थी 1 साल की नन्हीं गौरी, कुणाल षाड़ंगी की पहल पर हुआ ऑपेरशन, अब स्वस्थ्य

Mon Dec 6 , 2021
जमशेदपुर: क्रानियोसिनेस्टोसिस जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित गालूडीह की 1 साल की मासूम गौरी गोराई के सफल ऑपरेशन के बाद अब उसे नया जीवन मिला है। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं उनकी संस्था नाम्या फाउंडेशन के सदस्यों के हस्तक्षेप से यह जटिल ऑपेरशन पिछले दिनों संभव हो पाया। ओड़िसा के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर