
जमशेदपुर : आज गुरुवार को भोजपूरी नव चेतना मंच और हिन्दू जागरण मंच द्वारा संयुक्त रूप से मुंबई सरकार और अवार्ड वापसी गैंग का पुतला दहन किया गया, उक्त अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के पूर्व मंत्री सतीश मुखी ने बताया कि की मुंबई सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई बदले की कार्रवाई है अपने बेटे आदित्य को बचाने और सुशांत केस का लीपापोती करने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को कुचलने का कुंठित प्रयास है जिसका हिन्दू जागरण मंच घोर भर्त्सना करती है,और केंद्र सरकार से अविलम्ब कार्रवाई करते हुए अर्नव गोस्वामी को रिहा करनी चाहिए।
पुतला दहन में भोजपुरी नव चेतना मंच के अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने कहा कि कहा गए अवार्ड वापसी गैंग जिन्हें महराष्ट्र सरकार के कुकृत्य दिखाई नही दे रहे है ,आज लोकतंत्र खतरे में है और असुरक्षित है और अवार्ड वापसी गैंग खामोशी के चादर ओढ़ सोए हुए है साथ ही महाराष्ट्र सरकार अपने पुत्र मोह में लोकतंत्र के स्वतंत्रता और आजादी को अपने कुंठित मानसिकता से कुचलने का प्रयास कर रहे है जो कतई बर्दाश्त नही होगा ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र प्रसाद, बलबीर मण्डल,पप्पू उपाध्याय,ऋषव सिंह,मनीष हिंदुस्तानी,विकाश गुप्ता,जेपी सिंह,विशाल सिंह,राजू कुमार ,जयदीप मुखर्जी,कौशिक कुमार,रवीश सिंह,समेत अन्य मौजूद थे ।
