‘चौकीदार चोर है’ का नारा मैंने या कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया : राहुल

34

भिंड: चौकीदार चोर है का नारा उन्होंने या उनकी पार्टी ने नहीं दिया यह कहना है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का। मध्यप्रदेश के भिंड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बात कही। राहुल गांधी का कहना है कि यह नारा दरअसल देश के युवा और किसानों ने दिया है। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने राफेल डील का जिक्र करते हुए दावा किया कि एक लेटर ने यह दावा किया कि उद्योगपति अनिल अंबानी को इसका फायदा मिले।

राहुल गांधी ने कहा, ‘मीडिया के लोगों ने मुझसे पूछा कि यह ‘चौकीदार चोर है’ का नारा कहां से आया? मैंने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान मैंने कहा कि चौकीदार ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था और वादा किया था कि हर देशवासी के खाते में 2 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे। इसके बाद 10-15 युवाओं ने कहा ‘चोर है’। मैंने पहली बार में उनका नारा नहीं सुना था। तो मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने क्या कहा? उन्होंने कहा, ‘चोर है’। यह नारा कांग्रेस पार्टी या मैंने नहीं दिया है, बल्कि देश के किसानों, मजदूरों और युवाओं ने यह नारा दिया है।’ राहुल गांधी ने कहा कि वह लोगों से झूठे वादे करने की जबह मरना पसंद करेंगे। राहुल गांधी का यह बयान ऐसे मौके पर आया है, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी एक याचिका के बाद बगैर किसी शर्त के माफी मांगी है। राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चौकीदार चोर है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव के दो चरणों से ठीक पहले भिंड की रैली में अपनी पार्टी की ‘न्याय योजना’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार बनती है तो 5 करोड़ गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। राहुल ने कहा, ‘न्याय योजना से अर्थव्यवस्था को उभार मिलेगा।’ राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बैंक का लोन न चुका पाने किसानों को जेल न जाना पड़े।। उन्होंने यह भी वादा किया कि उनकी सरकार आई तो एक साल के भीतर खाली पड़े 22 लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंडोनेशिया में सक्रिय हुआ ज्वालामुखी, 2000 मीटर दूर तक फैला गुबार, हर तरफ राख ही राख

Wed May 8 , 2019
जकार्ता: इंडोनेशिया में एक ज्वालामुखी के अचानक सक्रिय होने से आसमान में 2000 मीटर तक धुएं और राख का गुबार छा गया। ज्वालामुखी का मलबा आसपास के गांवों में बिखर गया। सुमात्रा द्वीप पर माउंट सिनाबुंग ज्वालामुखी 2010 से ही सक्रिय है। सन 2016 में इसमें जोरदार विस्फोट हुआ था। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर