इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट ने नो प्लास्टिक के लिए बच्चों को जागरूक किया

8

जमशेदपुर : इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट के सदस्यों ने उत्कल समाज उड़ीया स्कूल मे प्लास्टिक नही इस्तेमाल करनेके लिए जागरूक किया,साथ ही स्कूल के बच्चों के बीच”नो प्लास्टिक “पर स्लोगन लिखने का प्रतियोगिता आयोजित किया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता क्लब की पुर्व अध्यक्ष इरा बंदोपाध्याय और आइ एस ओ संचीता डे ने प्लास्टिक से होनेवाले नुकसान को बताया,प्लास्टिक हमारे जीवन और पर्यावरण के लिए खतरा है ,इसके इस्तेमाल से हम सभी को बचना चाहिए अन्यथा इन्सानी जिन्दगी खतरे मे पर जायेगी।हमेशा कपडे वाली थैला को उपयोग मे लाना चाहिए। क्लास 9 ,10 के 20 बच्चे ने स्लोगन प्रतियोगिता मे भाग लिया। उनमें हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोविन्दपुर के सड़को पर चलना एवम गाड़ी चलाना बहुत ही कठिन

Fri Sep 3 , 2021
जमशेदपुर : गोविन्दपुर के सड़को पर चलना एवम गाड़ी चलाना बहुत ही कठिन है । जनता के हो रहे दिक्कतों को देखते हुए इस क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सुनीता साह ने देख कर आपने सहयोग से गोविंदपुर डिस्पेंसरी रोड का कुछ दूर तक जहां ज्यादा जर्जर है, उसका पुनर्निर्माण […]