अपने देशवासियों के संघर्षों और कुर्बानियों की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जायेगाः प्रधानमंत्री

178

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देशवासियों के संघर्षों और उनकी कुर्बानियों को याद करते हुये 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जायेगा। अपने कई ट्वीटों में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“विभाजन की पीड़ा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहशी नफरत और हिंसा के कारण हमारी लाखों बहनें और भाई दर-बदर हो गये और तमाम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अपने लोगों के संघर्षों और कुर्बानियों को याद करते हुये 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

#PartitionHorrorsRemembranceDay हमें यह याद दिलाता रहेगा कि सामाजिक भेदभाव और वैमन्यस्य को मिटाने की तथाएकता, सामाजिक समरसता और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने की जरूरत है।

देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

#PartitionHorrorsRemembranceDayका यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लक्ष्मी नगर मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रांगण में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया

Sun Aug 15 , 2021
जमशेदपुर :75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन लक्ष्मी नगर मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया । जिसमें विद्यालय के सचिव नवीन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस समारोह में विद्यालय की प्राचार्या उमारानी पांडे और अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे […]

You May Like

फ़िल्मी खबर