भारत सबसे तेज गति से कुल 16 करोड़ से अधिक टीके लगाने वाला देश बना

33

नई दिल्ली के एम्स और आरएमएल अस्पताल में पीएम केयर्स द्वारा वित्तपोषित दो हाई फ्लो मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट संस्थापित कर दिए गए हैं। युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए, दोनों संयंत्रों को कोयंबटूर से तेजी से हवाई जहाज से लाया गया था

नई दिल्ली। नई दिल्ली के एम्स और आरएमएल अस्पताल में पीएम केयर्स द्वारा वित्तपोषित दो हाई फ्लो मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट संस्थापित कर दिए गए हैं। युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए, दोनों संयंत्रों को कोयंबटूर से तेजी से हवाई जहाज से लाया गया था और कल संस्थापित कर दिया गया था। दोनों ही संयंत्रों से आज से ऑक्सीजन की आपूर्ति आरंभ होगी।

देश में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि पर प्रभावी रूप से ध्यान देते हुए, पीएम केयर्स ने देश भर में 500 मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना करने के लिए फंड आवंटित किए हैं। इन संयंत्रों को तीन महीने के भीतर स्थापित किए जाने की योजना है। कुल मिला कर, पांच हाई फ्लो मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट एम्स ट्रॉमा सेंटर, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल), सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज तथा हरियाणा के एम्स, झज्जर में स्थापित किए जाएंगे। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण का और अधिक विस्तार होने के साथ देश में लगाये गए कोविड-19 टीकों की कुल संख्या आज 16 करोड़ से अधिक हो गई। भारत ने इस बड़ी उपलब्धि को अर्जित करने में केवल 109 दिनों का समय लिया।

इसकी तुलना में, अमेरिका को 111 दिन लगे जबकि चीन ने इस संख्या तक पहुंचने में 116 दिनों का समय लिया था। 12 राज्यों में 18-44 वर्ष के आयु समूह के 6,71,285 लाभार्थियों ने कोविड टीके की पहली खुराक प्राप्त की। ये राज्य हैं -छत्तीसगढ़ (1,026), दिल्ली (82,000), गुजरात (1,61,625), जम्मू एवं कश्मीर (10,885), हरियाणा (99680), कर्नाटक (3840), महाराष्ट्र (1,11,621), ओडिशा (13,768), पंजाब (908), राजस्थान (1,30,071), तमिलनाडु (4577) तथा उत्तर प्रदेश (51,284)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना बहुत मुश्किल: वर्धन पुरी

Thu May 6 , 2021
दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के पोते अभिनेता वर्धन पुरी ने फिल्म जगत में अपने करियर बनाने के अनुभव को साझा किया है। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष किसी भी अन्य अभिनेता से अलग नहीं रहा है क्योंकि उनके दादा तब उनके पास नहीं थे जब उन्होंने सिनेमा में कदम रखा था।

You May Like

फ़िल्मी खबर