जमशेदपुर में अनलॉक टू : कपड़े, जूते, जेवर अाैर काॅस्मेटिक की दुकानें अभी बंद ही रहेंगी

7
जमसेदपुर । झारखं़ड के मुख्यमंत्री ने अनलॉक-2 की घोषणा की है। लेकिन इस घोषणा का लाभ जमशेदपुर को नहीं मिलेगा। जमशेदपुर में पहले की तरह स्थिति रहेगी।  अनलॉक-2 17 जून की सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। अनलाॅक-2 में सरकार ने कई रियायतें दी है। अब पूरे राज्य में दुकानें दाेपहर दाे बजे की जगह शाम चार बजे तक खुलेंगी।  लेकिन जमशेदपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण कपड़े, जूते, जेवर अाैर काॅस्मेटिक की दुकानें अभी बंद ही रहेंगी। अनलाॅक-2 में साेशल डिस्टेंसिंग के साथ सैलून खाेलने की इजाजत भी दी गई है। वहीं सरकारी अाैर निजी कार्यालय भी शाम चार बजे तक खुलेंगे। पहले अाम लाेगाें का शाम तीन बजे से सुबह छह बजे तक बेवजह घर से निकलने पर राेक थी। अब इसे शाम पांच से सुबह छह बजे तक कर दिया गया है। हालांकि प्लेन व ट्रेन से सफर करने वाले, अंतिम संस्कार अाैर काेविड से जुड़ी ड्यूटी, माइनिंग, फैक्ट्री अाैर अन्य संस्थानाें से जुड़े लाेगाें काे छूट रहेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन की अध्यक्षता में मंगलवार काे हुई अापदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेे कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में लाॅकडाउन काे कई बार बढ़ाया। इसका फायदा भी हुअा। काेराेना संक्रमण घटने लगा। सरकार अब धीरे-धीरे जीवन स्तर सामान्य बनाने की काेशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग द्वारा 'अवेयरनेस एंड साइको-सोशल मैनेजमेंट ऑफ कोविड-19 वेब टू' विषय पर एक दिवसीय वेबिनार

Thu Jun 10 , 2021
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा से संबद्ध करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग द्वारा ‘अवेयरनेस एंड साइको-सोशल मैनेजमेंट ऑफ कोविड-19 वेब टू’ विषय पर एक दिवसीय वेबिनार कॉलेज प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डॉ रेयाज ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया जबकि वेबिनार […]