इनरव्हील क्लब आफ जमशेदपुर वेस्ट के सौजन्य से टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल में मेंसट्रूअल हेल्थ एंड हाइजिन कक्षा का निर्माण

4

जमशेदपुर: माहवारी के दौरान कई छात्राएं स्कूल नहीं आती हैं। उन्हें संकोच लगता है। इस कारण छात्राओं को अध्ययन में भी परेशानी होती है। इस कारण छात्राएं ड्रापआउट भी हो जाती हैं। इस समस्या का समाधान जमशेदपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल ने किया है। इनर व्हील क्लब के सहयोग से ऐसे छात्राओं को जागरूक करने के लिए विशेष कक्ष का निर्माण किया गया है। इसमें माहवारी के दौरान इस्तेमाल कि‍ये जाने सैनेट्री पैड, दवा, बेड, केटल, हॉट वाटर बैग, दवाईयां, सेनिटरी वेंडिंग मशीन, जागरूकता को लेकर चार्ट्स, स्लोग्नस, किताबें, सुझाव बॉक्स, वास बेसिन सहित माहवारी से संबंधित अन्य सामग्री भी क्लब के सौजन्य से उपलब्ध करवाई गई। माहवारी के दौरान छात्राओं को परेशानी होने पर वे इस विशेष कक्षा का इस्तेमाल कर सकेंगी। इस तरह की कक्षा प्रारंभ करने वाला यह झारखंड का पहला सरकारी स्कूल है। इस कक्षा का नाम एमएचएम (मेंसट्रूअल हेल्थ एंड हाइजिन) लैब दिया गया है। इस लैब का उद्घाटन गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा, इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट की अध्यक्ष निभा मिश्रा, क्लब की पूर्व जिला चेयरमैन अरुणा तनेजा ,ए अलकनंदा बखशी एंव,स्कूल की प्रधानाध्यापिका सेतेंग केरकेट्टा ने किया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष निभा मिश्रा, विज्ञान शिक्षिका शिप्रा मिश्रा ने कहा कि हर वर्ष सरकारी स्कूलों में 23 प्रतिशत छात्राएं परीरियड के दौरान होने वाली परेशानियों और झिझक के कारण छात्राएं स्कूल छोड़ देती है। स्कूल में घर जैसा माहौल मिले। जरूरत पड़ने पर सारी जरूरत की चीजें स्कूल में उपलब्ध हों, इसके लिए इस विशेष कक्षा का निर्माण किया गया, ताकि स्कूल में ही छात्राओं को जागरुक कर ड्रॉपआउट के अनुपात को कम किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा सीतारामडेरा मंडल द्वारा जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया

Thu Feb 11 , 2021
जमशेदपुर : भाजपा सीतारामडेरा मंडल के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व मे भुइयांडीह चौक कालिंदी बाँस बेंत स्थित सोसायटी मे एकात्म मानववाद व अंत्योदय जैसे प्रगतिशील दर्शन के प्रणेता,जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया । भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष […]

You May Like

फ़िल्मी खबर