जमशेदपुर : स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को ध्यान मे रखते हुए इनरव्हील ईष्ट के सदस्यों ने सफाई कर्मी के साथ मिलकर घोड़ाबंधा के कई जगहो पर सफाई अभियान चलाया।जगह जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया ।ब्लीचिंग पाउडर का पैकेट सफाई कर्मीयो को दिया ।
मौके पर पुर्व अध्यक्ष रमा खन्ना, नीलिमा प्रकाश, अध्यक्ष सोनाली मोहंती, सनचिता डे,और मीना मुखर्जी उपस्थित थी।क्लब के सदस्यो द्वारा वातावरण शुद्ध करने का भरपूर प्रयास किया ।इस पहल से वहां के लोगो को स्वच्छ वातावरण मिला।