जमशेदपुर :इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर का एग्रीको भालुबासा कम्युनिटी सेंटर मे विश्व स्तनपान सप्ताह और स्तन कैंसर जागरूकता वार्ता पर कार्यक्रम
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर के सदस्यों ने स्तनपान सप्ताह के तहत डॉ रेणुका चौधरी स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ स्तनपान सप्ताह का सातवां दिन और कैंसर देखभाल के लिए जागरूकता वार्ता का आयोजन
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणुका चौधारी सभी महिलाओ को स्तनपान के महत्व एवम स्तनपान सप्ताह क्यो मनाई है ,उसकी जानकारीपूर्ण बाते बताई, जिसे महिलाओ ने जिज्ञासाओं के साथ सूना।सीजीआर पीपी डॉ.मंजू रानी सिंह द्वारा कैंसर जागरूकता वार्ता हूई ,जिसमे उन्होंने अपनी खूद के अनुभव बताई,और कहा स्तन कैंसर होने के बाद भी उचित इलाज और हिम्मत से हम कैंसर से ठीक हो सकते हैं ।
सैनिटरी पैड और बिस्कुट वितरित किए गए। स्तनपान सप्ताह के दौरान सभी कार्यक्रमों के लिए अर्बन सर्विसेज का विशेष सहयोग रहा,जिससे सभी दिनों की कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो पाए।
इस अवसर पर अध्यक्ष विनीता शाह, सीजीआर ,पी पी डॉ मंजू रानी सिंह, सचिव अर्चना शेखर, कोषाध्यक्ष रंजीता सिन्हा, मनीषा सहाय उपस्थित थे ।
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर का एग्रीको भालुबासा कम्युनिटी सेंटर मे विश्व स्तनपान सप्ताह और स्तन कैंसर जागरूकता वार्ता पर कार्यक्रम
