इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने नई सत्र की शुरुआत डाक्टर्स को सम्मानित कर एवं पर्यावरण दिवस मनाकर किया

1

जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर के नई सत्र 21-22 की शुरुआत सदस्यों ने डाक्टर्स डे मनाते हुए किया , वैसे तो डाक्टर्स को भगवान की तरह ही हम मानते है ,पर इनर व्हील की सभी सदस्यो ने उन्हे सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया । डॉ सतीश प्रसाद ,प्रमुख चिकित्सा विभाग (टीएमएच),डाॅ आसिफ अहमद, क्रिटिकल केयर मेडिसिन (टीएमएच), डाॅ बिनीता पाणिग्रही, वरिष्ठ सलाहकार एवं एच ओ डी आपातकालीन सेवाएं (टीएमएच) डाॅ भाग्यलक्ष्मी सत्यनारायण ( टीएमएच), डाॅ सुमन पांडा (टीएमएच) सभी को मोमेंटम और पौधा से सम्मानित किया गया , इस कार्यक्रम को आयोजित करने मे पी पी विजयलक्ष्मी दास का विशेष सहयोग रहा।
साथ ही सत्र के पहले दिन क्लब की 27 सदस्यों ने मिलकर 300 मेडिसिनल और एयर प्यूरीफायर पौधो का पौधारोपण किया। करोना महामारी को देखते हुए सभी सदस्यो ने अपने घरो मे ही पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने की कोशिश की। पी डी सी अरूणा तनेजा ने अकेले 150 पौधे लगाए,अध्यक्ष विनिता शाह एवं सेक्रेटरी अर्चना शेखर के पहल पर सभी सदस्यो ने पौधारोपण किया। ताकि आक्सीजन की कमी न हो। इस अवसर पर अध्यक्ष विनीता शाह, आई पी पी नविता प्रसाद, पी पी विजयलक्ष्मी दास, पी पी डॉ मंजू रानी सिंह, रेनू जायसवाल, चंचला सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करीम सिटी कॉलेज में आईना-ए-शब 2.0 का आयोजन

Fri Jul 2 , 2021
जमशेदपुर : वर्तमान की यह विपरित परिस्थिति में हमारा एक दूसरे के विचारों का एक समागम एक विशेष विषय जो कोरोना काल के इस लॉकडाउन से हम सब अवगत हैं। सभी विद्यालय, महाविद्यालय एवम विभिन्न संस्थान का खुलना भी संभव नहीं हैं, इसके अतिरिक्त इस तरह के ऑनलाइन कार्यक्रम ” आईन […]

You May Like

फ़िल्मी खबर