इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने ‘डाक्टर दिवस’ मनाया

186

जमशेदपुर : गुरुवार को इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने ‘डाक्टर दिवस’ मनाया । इस अवसर पर डाक्टर्स, जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर खुद को जोखिम में डालकर गंभीर रूप से संक्रमित रोगियों का प्रबंधन किया।उन्हें आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया।

1)डा सतीश प्रसाद, प्रमुख चिकित्सा विभाग (टीएमएच)
2)डा आसिफ अहमद ,क्रिटिकल केयर मेडिसिन (टीएमएच )
3)डा बिनीता पाणिग्रही,वरिष्ठ सलाहकार एवं एच ओ डी आपातकालीन सेवाएं (टीएमएच)
4)डा भाग्यलक्षमी सत्यनारायण (टीएमएच)5)डा सुमन पांडा (टीएमएच)
इन सभी सम्मानित डाक्टर्स को मोमेंटम एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष विनीता शाह,आई पी पी नविता प्रसाद,
पी पी विजय लक्ष्मी दास
पी पी डॉ मंजू रानी सिंह
रेणु जायसवाल
चंचला सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविड के संभावित तीसरी लहर से खतरे के मद्देनजर चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को नम्या स्माइल फाउंडेशन ने सौंपा 2 ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर

Fri Jul 2 , 2021
जमशेदपुर : राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर गुरुवार शाम कुणाल षाड़ंगी ने अपनी संस्था नम्या स्माइल फाउंडेशन के तत्वावधान में शहर के चर्चित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का उनकी क्लिनिक में अभिनंदन किया। डॉक्टर अभिषेक और डॉक्टर संजय गिरी को उनके क्लिनिक में नम्या फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया […]

Breaking News