जमशेदपुर : गुरुवार को इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने ‘डाक्टर दिवस’ मनाया । इस अवसर पर डाक्टर्स, जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर खुद को जोखिम में डालकर गंभीर रूप से संक्रमित रोगियों का प्रबंधन किया।उन्हें आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया।
1)डा सतीश प्रसाद, प्रमुख चिकित्सा विभाग (टीएमएच)
2)डा आसिफ अहमद ,क्रिटिकल केयर मेडिसिन (टीएमएच )
3)डा बिनीता पाणिग्रही,वरिष्ठ सलाहकार एवं एच ओ डी आपातकालीन सेवाएं (टीएमएच)
4)डा भाग्यलक्षमी सत्यनारायण (टीएमएच)5)डा सुमन पांडा (टीएमएच)
इन सभी सम्मानित डाक्टर्स को मोमेंटम एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष विनीता शाह,आई पी पी नविता प्रसाद,
पी पी विजय लक्ष्मी दास
पी पी डॉ मंजू रानी सिंह
रेणु जायसवाल
चंचला सिंह उपस्थित थे।