जमशेदपुर: श्रमिक संघ के रजिस्ट्रार श्याम सुंदर पाठक ने उप श्रम आयुक्त जमशेदपुर के राजेश प्रसाद के उपस्थिति में श्रम भवन राँची में जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री व इंटक नेता राजीव पाण्डेय को निबंध प्रमाण पत्र निर्गत किया मौके पर श्रमिक संघ के निबंधक श्याम सुंदर पाठक ने राजीव पाण्डेय को पूरे झारखण्ड में सबसे कम उम्र का क्रांतिकारी मजदूर नेता सम्बोधित करते हुए राजीव पाण्डेय द्वारा पूर्व में मजदूर हित में उठाए गए सभी मांगों, पत्राचार व कार्यक्रमो की प्रसंशा की एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सलाह दिया कि भविष्य में श्रम विभाग द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता विफल होने उपरांत एंव कंपनी प्रबंधन द्वारा मामले का निष्पादन में रूचि नहीं लेने पर हैं सवैधानिक रूप से मजदूर हित में आंदोलन करे आगे श्रम विभाग का भरपूर सहयोग देने हेतु उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद जी को निर्देश दिया ।