तारकंपनी यूनियन कार्यालय मे इंटक के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह ‘राजू’ का फुल माला एवं गुल्दस्ता के साथ जोरदार स्वागत किया गया

4

जमशेदपुर : आज मंगलवार को तारकंपनी यूनियन कार्यालय मे इंटक के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह ‘राजू’ का फुल माला एवं गुल्दस्ता के साथ जोरदार स्वागत किया गया ।महामंत्री पंकज सिंह ने अपना वक्तब्य मे राजेश के साथ अपनी यूथ कांग्रेस से ले कर ट्रेड यूनियन के राजनित के अनुभव को मज़दूरों के बिच बाटा श्रीकान्त ने कहा हमलोगो के छोटे भाई राजू को इतने महत्वपूर्ण पद से सुसोभित करने के लिये मै अपने प्रदेश अध्यक्ष रकेश्वर पांडे का सुक्र्गुजार हूं जो उन्होने ग्रास रूट से राजनीति मे आय लड़के को इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौप है,मुझे बिस्वास है इस जिम्मेवारी को राजेश के द्वारा अछे ढंग से निभाया जायगा।
राजेश ने सर्वप्रथम रकेश्वर पांडे का आभार प्रकट करते हुए कहा उनके द्वारा मुझपर जो बिस्वास दिखाया गया है उस पर हर सम्भव अपने मेहनत एवं ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करूंगा राजेश ने कहा तारकंपनी यूनियन मे आप लोगो के बिच काम किया है हमने बड़े भाई पंकज सिंह एवं श्रीकान्त सिंह से ट्रेड यूनियन मे बहुत कुछ सिखा है आगे और भी बहुत कुछ सिखना है । राजेश ने कहा आज अपने भाईयो के बिच,जिनके साथ हमने काम किया है आ कर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं,मै बिस्वास दिलवता हूं जब भी हमारी जरुरत पड़ेगी मै 24 घन्टा आप लोगो के लिये उप्लब्ध हूं।कार्यक्रम मे महामंत्री पंकज सिंह,डिप्टी प्रेसीडेंट श्रीकांत सिंह के आलावा उपाध्याय दानीशंकर तिवारी,कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह,संयुक्त महासचिव मंजीत सिंह,सह सचिव अमरिक सिंह,कमेटी मेम्बर बिजय कुमार सिंह,नंदलाल तिवारी,अनवर हुसैन,बीरेंदर सिंह,दीना नायक,एन सतीश,मानोज कुमार,बबलू कुमार,भानू प्रताप,अन्जय कुमार,सन्तोष सिंह,रमना मुर्ति,सुभाष,रोहित कुमार,के आलावा काफी शंख्या मे मजदूर उपस्थित थे अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन दानी शंकर तिवारी के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सांसद विद्युत वरण महतो ने पूर्वी सिंहभूम जिला के विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी

Tue Jun 22 , 2021
जमशेदपुर :सांसद विद्युत वरण महतो ने आज पूर्वी सिंहभूम जिला के विद्युत व्यवस्था में व्यापक सुधार करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक आहूत की । विद्युत महाप्रबंधक के कार्यालय बिष्टुपुर में संपन्न हुई इस बैठक में सर्वप्रथम सांसद ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जितने भी तालाब, बांध या […]

You May Like

फ़िल्मी खबर