जमशेदपुर :आज रविवार को विष्णु प्रधान की अध्यक्षता में जागरूक युवा मंच की ओर से एक बैठक बुलाई गई ।जिसमें सर्व समिति से संस्था के विस्तार की चर्चा की गई जिसमें कई नए सदस्यों को जोड़ा गया मुख्य रूप से दो उपाध्यक्ष भागीरथ सिंह एवं ब्रह्मानंद प्रधान और सह सचिव के रूप में विष्णु नाग को बनाया । इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल थे विष्णु प्रधान बबलू भोपाल अमित दास अश्वनी प्रधान पूर्व प्रधान अनादि दुर्गा प्रधान अनादि संजय राहुल यादव मन्नू कुमार मुकेश साहू अन्य आदि उपस्थित थे।
जागरूक युवा मंच की ओर से एक बैठक बुलाई गई
