जमशेदपुर। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के राजनैतिक सलाहकार के पद में नियुक्ति पर जम्मी भास्कर ने राँची स्वास्थ्य मंत्रालय में बन्ना गुप्ता जी से नियुक्ति अधिसूचना पत्र स्वीकार किया एवं फूलो के बुके देकर जिम्मेदारी सौपने के लिये सह्रदय धन्यवाद व्यक्त किया । राँची स्वास्थ्य मंत्रालय में अपना पदभार ग्रहण किया एवं कहा कि मंत्री जी ने मुझ पर विश्वास व्यक्त कर जो राजनैतिक सलाहकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है, इसके लिये मैं बन्ना गुप्ता जी को हृदयपूर्वक धन्यवाद एवं सादर आभार व्यक्त करता हूँ । आज से सप्ताह के पाँच दिन राँची स्वास्थ्य मंत्रालय में अपने कार्यभार की सेवायें प्रदान करूँगा।
जम्मी भास्कर बने बन्ना गुप्ता के राजनैतिक सलाहकार
