जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन ने टाटा स्टील द्वारा जारी नए टेंडर को लेकर विरोध किया

3

जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन की एक अहम बैठक यूनियन कार्यालय में जय किशोर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुई।बैठक में सभी सदस्यों ने टाटा स्टील द्वारा जारी नए टेंडर को लेकर विरोध किया।सभी सदस्यों का यही कहना था कि इस कोरोना जैसी महामारी में टाटा स्टील द्वारा जिन शर्त पर नया टेंडर इशू किया गया है। वो किसी भी तरह से तर्क संगत नही है।नए टेंडर में कही भी मार्केट की गाड़ियों का जिक्र नही किया गया है जिसका परिणाम ये होगा कि यूनियन की सभी गाड़ियों को खड़ा करना पड़ेगा।इससे हज़ारो लोकल गाड़ी मालिक बेरोजगार हो जायेगे।जिसको यूनियन कतई बर्दाश्त नही करेगी।यूनियन टाटा स्टील को इस बात से अवगत कराना चाहती है कि लोकल लोगो को काम नही देकर बरे बरे माफिया को काम दिया जा रहा है इस मंसूबे को यूनियन कभी पूरा नही होने देगी।यूनियन इस बात की जानकारी प्रशासन और राज्य सरकार एवम भारत सरकार को भी कराया जाएगा।टाटा स्टील के चेहरे को बेनकाब किया जाएगा कि किस तरह टाटा स्टील यहां के लोकल लोगो का शोषण करती है।
इसलिए यूनियन इस नए टेंडर का विरोध करती है और टाटा स्टील और उसके ट्रांसपोर्ट वेन्डोरो को चेतावनी देती है कि अगर इसको रद्द नही किया गया तो यूनियन सड़क पर उतर कर पुरजोर तरीके से आंदोलन करेगी।जिसमे टाटा स्टील के किसी भी गेट से यूनियन किसी भी गाड़ियो को टिस्को मे घुसने नही देगी।
यूनियन टाटा स्टील से निवेदन करता है कि इस पर जल्द से जल्द टाटा प्रबंधन अपना रुख स्पष्ट करे।बैठक में रंजन सिंह, विकास सिंह, महमूद खान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परशुराम जन्मोत्सव पर त्रैलोक्य विजय कवच,स्तवराज स्तोत्र ,और मन्त्र कल्पतरू जैसे मन्त्रो से कोरोना मुक्ति के लिए विशेष पूजा की गई -संघ

Fri May 14 , 2021
जमशेदपुर :आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शिव मंदिर कैरेज कलोनी में ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के द्वारा कोविड को देखते हुए सादगी पूर्ण तरीके से भगवान परशूराम की पूजा अर्चना की गई साथ ही इस वैश्विक महामारी से उबरने के लिये भगवान श्री परशुराम जी के चरणों मे विशेष […]

You May Like

फ़िल्मी खबर