जमशेदपुर:बिष्टुपुर साउथ पार्क की रहनेे वाली तृषा पटेल की हत्याकांड का खुलासा पुलिस नेे कर दिया है। इस मामले में आरोपी प्रेमी एएसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ही एएसआई धर्मेन्द्र ने दिशा पटेल की हत्या कर दी थी। हत्या कर धमेंद्र नेे शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया था। उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। यह जानकारी सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने दी है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ने पूछताछ में कहा कि तृषा उसे अक्सर रुपयों के लिए ब्लैकमेल करती थी, जिससे वह काफी परेशान रहता था. इसी से छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या का प्लान बनाया। घटना के दिन वह तृषा को लेकर टेल्को स्थित अपने क्वार्टर पहुंचा।
You May Like
-
4 years ago
बच्चों के बीच किताबों का वितरण
-
3 years ago
राहुल भेके के हैडर ने भेदा चेन्नइयन का डिफेंस