जिनके जयंती पर नमन कर रहे है उनके मिट्टी का तिलक लगा अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा – निवास तिवारी

251

जमशेदपुर : देश के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी श्रधेय श्री मंगल पांडेय जी के जयंती विश्व भोजपुरी विकास परिषद के द्वारा आवासीय कार्यालय बी/4विजय नगर गोलमुरी जमशेदपुर में मनाई गई, उक्त अवसर पर संकल्प लिया गया कि आजाद भारत के सपना देखने वाले शहीदों की जयंती पर नमन करते हुए श्री निवास तिवारी ने कहा कि एक वो शहीद थे जो इस देश को अपना माँ समझ उनकी रक्षा के लिये अपने प्राण की आहुति दे दिए और आज के युग पुरुष है जिनके कार्य क्षमता से ब्रिटिश हुकूमत अचंभित हो जाते थे जिनके जयंती पर भोजपुरी माटी गौरवान्वित महसूस करता है परंतु उनके सपनों का साकार तभी मिलेगा जब भोजपूरी को आठवी अनुसूची में शामिल होगा, उक्त अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्री मिथिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि जब जब भी इस देश के स्वभिमान और अस्मिता पर आंच आती है तब तब भोजपुरी के मिट्टी का तिलक लगा एक नौजवान खड़ा होता है और माँ भारती के रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे मा भारती के स्वभिमान और भोजपूरी के सम्मान को झुकने नही देते है क्या बीत रही होगी उन शहीदों के आत्मा पर जिनके सोच अखण्ड भारत मे अपने मातृभूमि के रक्षा में प्राणों की आहुति दिए और आज हम लोगो अपने स्वभिमान अपने अधिकारों के लिए जूझ रहे है,जल्द ही विश्व भोजपुरी बिकास परिषद एक आंदोलन खड़ा करेगी जो भोजपुरी के आठवी अनुसूची में शामिल कराने के साथ साथ भोजपुरी भाषा के समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व भोजपुरी विकास परिषद के अध्यक्ष श्री अजय मिश्रा ने किया जबकि धन्यबाद ज्ञापन नारद पांडेय ने किया कार्यक्रम का संचालन परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्री मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने किया अन्य वक्ता में श्री महेंद्र पांडेय,श्री सुनील सहाय, श्री मुन्ना चौबे,श्री अप्पू तिवारी,श्री अमरनाथ सिंह,श्री बिनोद चौबे,श्री भोला यादव,निरंजन तिवारी, प्रभु पांडेय उमेश यादव,मुकुल दास समेत अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना ने दूसरे साल भी बाबाधाम में रोकी कांवर यात्रा, घर बैठे दर्शन-पूजन के लिए नई व्यवस्था

Mon Jul 19 , 2021
देवघर : कोरोना की तीसरी लहर के आने की आहट से श्रावणी मेला नहीं लगेगा. दुनियाभर के बाबा के भक्तों के लिए यह सुकून भरी खबर है कि वह सावन शुरू होने के दिन से ही आनलाइन पूजा कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए साफ्टवेयर तैयार कर लिया है। […]