उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन, अवैध भंडारण व अवैध परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश

2

जमशेदपुर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला खनन टास्क फोर्स का बैठक आहूत किया गया । उपायुक्त द्वारा मुख्य रूप से जिले में अवैध परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए रोक लगाने का निर्देश दिया गया, इस संबंध में सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में कम से कम 5 कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया तथा रात्रि के समय में अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी करते हुए इसपर रोक लगाने का निर्देश दिया गया । उपायुक्त ने कहा कि ईंट भट्ठों का निरीक्षण कर उनकी वैधता का जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें साथ ही ईंट भट्ठा संवेदकों द्वारा प्राप्त आवेदन की भी जांच कर यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जिले के ईंट भट्ठा संवेदकों को क्या समस्या हो रही है तथा जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में क्या पहल की जा सकती है इसपर एक प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजना है। जिला खनन पदाधिकारी को अंतर्जिला चेकनाका अधिष्ठापन के संबंध में प्रस्ताव पारित कराते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा जिले में अवैध खनन, अवैध भंडारण स्थल को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने तका निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर उपायुक्त, सहायक आयुक्त उत्पाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता- विद्युत विभाग(मानगो/जमशेदपुर/घाटशिला प्रमंडल) तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सड़क दुर्धटना में तीन मरे

Sun Dec 27 , 2020
जमशेदपुर/राँची: रांची बुंडू थाना क्षेत्र के मक्का गांव के पास शनिवार को तड़के सड़क दुर्घटना हो गई है । जानकारी के मुताबिक तीन युवकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गुया, जंहा जांच के बाद चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया । वहीं गम्भीर रूप से एक युवक घायल है जिसको […]

Breaking News